भिण्ड - एसपी शैलेंद्र सिंह की अनोखी पहल से मुस्कुराये कई चेहरे
भिण्ड - ( हसरत अली ) - जिले से विभिन्न परिस्थितियों में गायब हुए आबेदकों के मोबाइल पुलिस ने पड़ोसी राज्यो से बरामद कर ने में सफलता हासिल की है। वही पुलिस अधीक्षक भिंड ने अनोखी पहल करते हुए हितग्राहियों(आबेदकों ) को उनको डाक्यूमेंट्स( ख़रीदी पर्चा) के आधार पर बुलाकर पहचान बताकर मोबाइल उनके सुपुर्द कर दिए। इस पहल से मोबाइल मालिकों में खुशी का ठिकाना न रह। उनका कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है पुलिस ने हमारे मोबाइल को जस की तस वापस कर दिया अब मेरी नौकरी बच जाएगी।
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कंट्रोल रूम पर प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि मोबाइल गुम होने सम्बन्धी आवेदन लगातार प्राप्त हो रहे है। उक्त आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही कर उन्हें ट्रेस करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुशे को निदशित किया था। एडिशनल एसपी एवं वरिष्ट अधिकारियों के निदेशों के परिपालन मे उपपलिस अधीक्षक (मुख्यालय) पूनम थापा के मार्गदर्शन में काम करते हुये सायबर सेल टीम ने गुम हुए मोबाइल सम्बन्धी आवेदनों पर कार्यवाही खँगाल कर की, जिसमे विभिन्न कम्पनियों के मोबाईलो को ट्रेस कर अन्य राज्यों से बरामद करने में सफलता हाँसिल की है।
उन्होने बताया कि सायबर सेल ने माह जनवरी से अप्रैल तक लगभग 15 लाख 50 हजार रुपये कीमत के 101 मोबाईलों को कई राज्यो उ०प्र०.गजरात, दिल्ली, राजस्थान महाराष्ट से बरामद किया है जो कि रीयलगी, ओपो, वीवो, एमआई.सेमसंग, टैक्ना,इनफिनिक्स, मोटोरोला, बनप्लस आदि कम्पनी के हैं, जिन्हें पुलिस कन्ट्रोल रुम सभागार कॉफेन्स में पुलिस अधीक्षक द्वारा मोबाईल मालिकों को सुपुर्द किया गया है।
मोबाइल थल,वायु सेना में तैनात जवानों के थे -
बरामद किए गये मोबाईल वर्तमान में भारतीय थल सेना, वायु सेना आमी में तैनात जवानों के साथ साथ भूतपुर्व सैनिकों, माली, खिलाडी, स्टूडेन्ट, ग्रहणी, महिला अध्यापक एवं पुलिस कर्मचारियों आदि के थे।
मोबाइल पाकर आवेदक हुए गदगद,,,,,कहा नोकरी बच गयी -
पुलिस अधीक्षक भिंड की इस अनोखी पहल से मोबाइल आवेदकों के चेहरे पर खिलखिलाहट अच्छी खासी देखी गई , लोग अपना मोबाइल पाकर खुश होकर झूम उठे है। कुछ तो कह रहे थे कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मोबाइल वापस मिल पाएगा, कुछने खुशी के मारे मिठाई मंगा कर एसपी के अलावा सभी का मुंह मीठा कराया। कुछ कह रहे थे मैं बहुत गरीब हूं मैंने जीवन में पहली बार मोबाइल खरीदा था, कुछने कहा मेरा बहुत कीमती डाटा था यह मिल गया तो हमारी नौकरी बच गई।
भिण्ड से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं