भिण्ड - मनरेगा के तहत नाला निर्माण में फर्जीबाड़ा उजागर
भिण्ड- ( हसरत अली ) - दरअस्ल मामला गोहद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत एडोरी का है जहाँ सचिव हरजेंद्र सिंह तोमर ओर सरपंच रामकल्याण कुशवाह द्वारा लाखों का घोटाला करने का मामला सामने आया है जिसे लेकर जिला पंचायत सीईओ ने सम्बंधित के ख़िलाफ़ कारण बताओ नोटिस कर राशि वसूल करने के निर्देश जारी किए हैं।
सीईओ जिला पंचायत जेके जैन ने 25 अप्रैल को जारी पत्र के माध्यम से कहा है कि सचिव को अपनी पंचायत में सात निर्माण कार्यो के लिए राशि सौंपी गई थी। जिसमे सीसी नाला-नाली,मंदिर जीर्णोद्धार, मुक्तिधाम का निर्माण,मुख्य रोड से शीतला माता मंदिर तक सीसी गली पुलिया,ग्रामीण रामरतन के घर से ओमकार के घर तक सड़क,प्राथमिक शाला भवन निर्माण एवं गांव को मैनमार्ग से जोड़ने वाली पुलिया का निर्माण कराया जाना था। लेकिन निर्माण कार्य कराये बिना सचिव ने 28,26,999 की राशि कूट रचित दस्तावेजों के माध्यम से आहरण कर ली है।
जिसे लेकर ग्रामीणों ने शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को की, इस कारण सचिव के खिलाफ सीईओ जिला पंचायत ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है उनहोंने पत्र के माध्यम से कहा है अन्यथा की स्थिति में सारी आहरण की गई राशि मय व्याज तत्काल वसूल करने के निर्देश दिए गए हैं।
कथन -
ग्राम पंचायत एण्डोरी के लोगों ने सचिव व सरपंच के खिलाफ शिकायत की है निर्माण कराया नहीं गया है और राशि आहरण कर ली गई है।मैंने दोनों के खिलाफ तथ्यात्मक जांच के आदेश दिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश ।
जे.के.जैन - सीईओ जिला पंचायत भिंड
कोई टिप्पणी नहीं