Top News

नर्मदापुरम - नगर कांग्रेस ने मनाई बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती


नर्मदापुरम - ( शेख़ जावेद ) - आज फौजदार पेट्रोल पंप के सामने स्थित डॉ आंबेडकर की 131 जयंती पर माल्यार्पण कर उनको याद किया । कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता शरीफ राइन ने कहा - यदि हम एक संयुक्त एकीकृत आधुनिक भारत चाहते हैं तो सभी धर्मों के शास्त्रों की संप्रभुता का अंत होना चाहिए।  

नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा - आज के परिवेश में बाबा साहब के ये विचार अत्यंत महत्वपूर्ण है कि मैं ऐसे धर्म को मानता हूं, जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाए। 

कार्यक्रम में अनोखी लाल राजोरिया , धर्मेन्द्र तिवारी , हेमंत चौधरी , अजय शर्मा , कमलेश बाथरे  , बबलू राठौर ,  फैजान उल हक , कुलदीप राठौर , अक्षय दीक्षित , विक्की आर्य   कपिल यादव गुलाम हैदर , संतोष दुबे  ने भी बाबा साहब के जीवन पर विचार प्रकट किए ।

कार्यकम में शेख पप्पू , देवेन्द्र दुबे , कादिर पठान ,रामगोपाल मालवीय , मुकेश आजाद , इसरार खान , राजू राजोरिया , कीर्ति मिश्रा , शिवा यादव , अरफाज खान , महेश शर्मा , रिंकू देव , मनोज लोवंशी नरेंद्र गौर , अभिषेक आसरे आदि शामिल थे ।

कोई टिप्पणी नहीं