Top News

खरगोन - मध्यप्रदेश की धरती पर दंगाइयों के लिए कोई स्थान नहीं - शिवराज सिंह


खरगोन - खरगोन में रामनवमी शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी करने वाले उपद्रवियों के घर पर चला मामा शिवराज सिंह का बुल्डोजर ।

इस मामले में जानकारी के अनुसार पुलिस ने कुल 84 लोगों को गिरफ्तार किया है। करीब 25 स्थानों पर आगजनी की घटना हुई है, वहीं कुल 27 लोग घायल हुए हैं। 

खरगोन में हालात पर नियंत्रण के करने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टुकड़‍ियां तैनात की गई हैं। खरगोन तालाब चौक में कार्रवाई के लिए पोकलेन मशीन और जेसीबी बुलाई गई है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके कहा कि ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और मध्यप्रदेश की धरती पर दंगाईयों के लिए कोई स्थान नही है । 


उपद्रव के बाद प्रशासन की कार्रवाई जारी है, तालाब चौक के समीप छोटी मोहन टाकीज एरिया में अतिक्रमण पर बुलडोजर चला। 

जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा दंगाइयों के 50 मकानों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही इसमें शामिल 4 सरकारी कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं