भिण्ड - चंबल क्रिकेट लीग: भिटौरा को हराकर फाइनल में पहुंची हुकुमपुरा टीम
भिंड - ( हसरत अली ) - चंबल फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित चंबल क्रिकेट लीग के दूसरे सेमीफाइनल मैच में हुकुमपुरा ने भिटौरा को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. माधोगढ़ टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है, अब मुकाबला हुकुमपुरा और माधोगढ़ के बीच फाइनल में होगा। ये फाइनल मैच 5 अप्रैल को खेला जायेगा।
यहाँ बात दें आज हुए सेमीफाइनल मैच में हुकुमपुरा टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया. निर्धारित 12 ओवर के मैच में बैटिंग करने उतरी भिटौरा टीम 8.1 ओवर ही खेल सकी और मात्र 38 रन बनाकर आल आउट हो पबेलियांन जा बैठी। भिटौरा टीम की तरफ से अमरेंद्र ने सर्वाधिक 8 रन बनाए.
आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी हुकुमपुरा टीम ने बिना किसी मुश्किल के मैच अपने हिस्से कर लिया. हुकुमपुरा ने 3. 2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान से 39 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. हुकुमपुरा टीम की तरफ से सौरभ सिंह ने 10 रन बनाए और 4 विकेट भी लिए. हुकुमपुरा टीम के गुलाब सिंह ने भी 3 विकेट झटके, टीम के सौरभ सिंह मैन आफ द मैच रहे. क्रांतिवीर मोहित कुमार बनर्जी स्मृति मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी सौरभ सिंह को चंबल क्रिकेट लीग आयोजन समिति से जुड़े शिक्षक सुरेंद्र सिंह के हाथों प्रदान की गई.
यहाँ व्यस्थापक देवेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी 5 अप्रैल को हुकुमपुरा और माधोगढ़ के बीच फाइनल मुकाबला हुकुमपुरा ग्राउंड पर सुबह 10 बजे शुरू होगा. इस दौरान महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय, भरतपुर के उपकुलसचिव डॉ. अरुण कुमार पाण्डेय, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एहतेशाम हाशमी, महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ. निरंजन सिंह, महान क्रांतिकारी दम्मीलाल पांडेय के वंशज अजय पांडेय, महाराजा सूरजमल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, भरतपुर के निदेशक डॉ. भूपेन्द्र सिंह सोलंकी आदि सम्मानित अतिथि समापन समारोह के गवाह बनेंगे.
चंबल क्रिकेट लीग के संयोजक चंबल परिवार प्रमुख शाह आलम राना ने बताया कि 5 अप्रैल को लीग में शामिल सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. विजेता टीम को शहीद मणीन्द्र नाथ बनर्जी स्मृति ट्रॉफी के साथ 5100 रुपये पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी.
उप विजेता टीम को क्रांतिवीर प्रभाष चंद्र बनर्जी स्मृति ट्रॉफी के साथ 2100 रुपये प्रदान किये जायेंगे. मैन आफ द मैच क्रांतिवीर सुभाष चंद्र बनर्जी स्मृति ट्राफी दिये जाने के साथ विजेता और उपविजेता खिलाडियों को स्मृति चिन्ह दिए जाएंगे.
कोई टिप्पणी नहीं