नर्मदापुरम - सामाजिक समरसता राष्ट्रीय एकता मंच ने मनाई निषादराज जयंती
नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) - स्थानीय नेहरू पार्क में सामाजिक समरसता राष्ट्रीय एकता मंच के सदस्यों ने उपस्थित होकर निषादराज जयंती मनाई ।
इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य संतोष नोरिया द्वारा निषाद जी की राम भक्ति के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा कर उनके व्यक्तित्व प्रकाश डाला उपस्थित रमेश गोप्लानी महेंद्र तिवारी लल्ला सोनी उल्फत सिंह यादव सुनील मांझी अजय भाई पंकज भाई के साथ संस्था के सदस्य उपस्थित हुए ।
कार्यक्रम का संचालन अरुण दीक्षित द्वारा किया गया अंत में इंसान का इंसान से हो भाईचारा यही पैगाम हमारा के गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।
कोई टिप्पणी नहीं