भिण्ड - नदी में तैरती अधेड़ की लाश मिलने से इलाके में दहशत, पुलिस जुटी जांच में
भिण्ड - ( हसरत अली ) - ज़िले के एंडोरी थाना अंतर्गत ग्राम एनो और थाना सिहोनिया मुरैना के नज़दीक ग्राम भडोसा के बीच बहने वाली नदी आसन में एक अज्ञात व्यक्ति का शव सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस को तैरता मिला है। जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
अधेड का शव पूरी तरह सड़- गल चुका है। पुलिस प्रथम दृष्टया पुरुष उम्र करीब 30 से 35 साल मन कर चल रही है। पुलिस का कयास है के शव लगभग 10 दिन पुराना लग रहा है। शायद इसकी हुई है अब पुलिस बॉडी बाहर निकल वा कर शिनाख्त कराने में जुटी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं