नर्मदापुरम - अंग्रेजों के जमाने का पुल हुआ धराशायी, बैतूल मार्ग बंद
नर्मदापुरम - ( शेख़ जावेद ) - जिले में सुखतवा के पास नदी के ऊपर बना अंग्रेजों के जमाने का पुराना पुल टूट गया है। पुल टूटने से नेशनल हाइवे 69 पूरी तरह से हुआ बंद हो गया है। इस पुल से इटारसी-बैतूल मार्ग पर आवागमन का कोई विकल्प नहीं। इस हादसे के बाद से सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। वहीं इटारसी-बैतूल-नागपुर हाइवे मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है।
जानकारी के अनुसार अंग्रेजों के जमाने में निर्मित पूल भारी वजन सह नहीं पाया और पुल टूट भराभराकर नीचे गिर गया। बताया जाता है कि पुल पर से 80 चक्के वाला और लोहे का भारी सामान लदा ट्राला गुजर रहा था, तभी कमजोर हो चुका पुल भारी वजन सहन नहीं कर पाया और टूट कर नीचे गिर गया।
इस हादसे में किसी जनहानि की खबर नहीं है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है। ट्रक कहां से कहां आ-जा रहा था इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। ट्रक पर लोहे का भारी वजनी जॉब वर्क लदा था।
कोई टिप्पणी नहीं