नर्मदापुरम - माखननगर गौरव दिवस पर सीएम शिवराज ने दी करोड़ों की सौगात
नर्मदापुरम/माखननगर - ( अजय सिंह राजपूत) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को नर्मदापुरम जिले के माखन नगर में राष्ट्रकवि पंडित माखनलाल चतुर्वेदी के जन्मदिन पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमारे गांव व नगर के विकास के लिये हर नागरिक को संकल्प लेना होगा। सभी को विकास में भागीदारी करनी होगी। राष्ट्रकवि दादा माखनलाल चतुर्वेदी एक भारतीय आत्मा थे, उन्होंने इस माटी की सुगंध को पूरी दुनिया में फैलाया है उनके जन्मदिवस को गौरव दिवस के रूप में मना रहे है।
मुख्यमंत्री श्री चाैहान ने कहा कि मप्र का विकास तेजी से हुआ है। बीमारू राज्य से निकाल कर विकसित राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीदी शुरू हो गई है। हमारे प्रदेश के व नर्मदापुरम के गेहूं विदेश में निर्यात होगा।
माखन नगर में राष्टकवि माखनलाल चतुर्वेदी के जन्म दिवस पर सोमवार को पूरे शहर में सुबह से ही उत्सवी माहौल रहा। पूरे शहर में सुबह से ही स्वच्छता अभियान चलाया गया।
दादा माखन लाल चतुर्वेदी की प्रतिमा के पास विशेष साज-सज्जा की गई। पूरे शहर में घर-घर का उत्सव मनाया गया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने माखननगर में किया 100 करोड़ से भी अधिक राशि के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया ।
विधायक विजयपाल सिंह ने मंचासीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह सहित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद उदय प्रताप सिंह, नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा, पिपरिया विधायक ठाकुर दास नागवंशी, सामन्य वर्ग आयोग के अध्यक्ष शिव चौबे,
पूर्व निगम अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री सरताज सिंह, मधुकर राव हरणे, महिला मोर्चा अध्यक्ष माया नारोलिया, दर्शन सिंह चौधरी, माधव अग्रवाल, राकेश जादौन, कुशल पटेल, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह, जिला पंचायत के सीईओ मनोज सरियाम एवं दादा माखन लाल चतुर्वेदी जी के परिजन मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं