नर्मदापुरम - माखननगर के गौरव दिवस की सभी तैयारियां पूर्ण
नर्मदापुरम/माखननगर - ( अजय सिंह राजपूत ) - राष्ट्रकवि पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती 4 अप्रैल पर आयोजित होने वाले माखननगर के गौरव दिवस की सभी तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण की गई है।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने रविवार को माखननगर पहुंचकर माखननगर में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यातिथ्य में 4 अप्रैल को आयोजित होने वाले गौरव दिवस व राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती से संबंधित तैयारियों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने हेलीपीेड तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम स्थल मंच व समारोह स्थल की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह भी उपस्थित रहे।
उन्होंने राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग के द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। बिजली , पेयजल व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश सर्व संबंधितों को दिए गए्। कार्यक्रम स्थल के पास उचित पार्किंग व्यवस्था की जा रही है।
अधिकारी द्वय ने माखन नगर में हो रही गौरव दिवस की तैयारियों का अवलोकन किया। इस कार्य में जनप्रतिनिधि व नगर परिषद के अधिकारी तथा शहर के नागरिक भी उत्साह के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं। गौरव दिवस को लेकर पूरे माखनगर में विशेष उत्साह बना हुआ है। शहर के नागरिक स्वयं विशेष रूप से साफ-सफाई तथा गौरव दिवस मनाने में लगे हुए हैंं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, एसडीएम श्रीमती वंदना जाट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
माखन नगर के नागरिक बाबई का नाम माखननगर किए जाने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करेंगे। गौरव दिवस पर स्थानीय नागरिक सामाजिक संस्थाओं के साथ नगर विकास के प्रयासों में सहयोग करने का संकल्प भी लेंगे। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित साहित्यकार व आसपास के नागरिक शामिल रहेंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण की गई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं