Top News

नर्मदापुरम - पुलिस विभाग की ड्यूटी करते हुए परिवार की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया

 

नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) - रायसेन जिले के भाड़ कच्छ गांव के निवासी स्वर्गीय श्री किरण शंकर दीक्षित उप पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग में छिंदवाड़ा जिले से अपनी सेवा प्रारंभ की उपरांत कटनी उज्जैन नरसिंहपुर इत्यादि जिलों में रहकर अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए पिता की मृत्यु उपरांत परिवार की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया ।

विधि की विडंबना ने दीक्षित परिवार की उस आत्मीय धरोहर को असमय छीन लिया जिसकी चाहत संपूर्ण परिवार को एवं समाज को थी । स्वर्गीय दीक्षित के सहज सरल एवं आत्मीय व्यवहार के कारण उन्हें परिवार में ही नहीं अपितु जहां भी वह रहे उन्होंने अपनी एक विशेष पहचान बनाई उनके व्यक्तित्व के कारण आज भी संपूर्ण परिवार उन्हें याद करता है ।

आज ही के दिन उनका स्वर्गवास हुआ था परिवार की तरफ से उनकी स्मृति को शत शत नमन किया गया दीक्षित के छोटे भाई अरुण दीक्षित ने बड़े भाई की स्मृति में मां नर्मदा के तट पर उपस्थित होकर गरीबों को दान दक्षिणा दी।

कोई टिप्पणी नहीं