नर्मदापुरम - बनखेड़ी में जिला स्तरीय किसान मेला आयोजित
नर्मदापुरम /26,अप्रैल,2022/- ( अजय सिंह राजपूत ) - आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अभियान किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी कार्यक्रम 26-30 अप्रैल 2022 के तहत मंगलवार को कृषि विज्ञान केन्द्र गोविंद नगर बनखेड़ी में जिला स्तरीय किसान मेला का आयोजन आत्मा परियोजना व के.वी.के के सहयोग से किया गया।
मेले में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा मेले में उपस्थित किसानो को जैविक, प्राकृतिक, उन्नत कृषि संबंधी जानकारी दी गई। मेले में विभिन्न विभागो द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई जिनमें मुख्य रूप से कृषि, प्राकृतिक खेती , उन्नत कृषि यंत्र, उद्यानिकी, जैविक सब्जी आदि विषयों की जानकारी दी गई। इसके अलावा मेले में ग्राम ज्ञानपीठ कला प्राकृतिक निर्मित सामग्री की स्टाल भी लगाए गये।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक पिपरिया श्री ठाकुरदास नागवंशी, श्री दर्शन चौधरी, उपाध्यक्ष भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोविंदनगर श्री मकरन सिंह, मेहन्द्र सिंह जूदेव, उमेद सिंह पटेल, रमेश पटेल, सर्वज्ञ दीवान, दिनेश शर्मा, एसडीएम श्री नितन टाले, उप संचालक कृषि श्री जेआर हेडाऊ, उप संचालक पशुपालन श्री देशमुख, सहायक संचालक मत्स्य श्री श्रीवास्तव, सहायक संचालक कृषि श्री जेएल कास्दे, उप परियोजना संचालक आत्मा श्री गोविंद मीना व श्री जेएल मवासे, केवीके कृषि वैज्ञानिक डॉ.संजीव गर्ग, डॉ.ब्राजेश नामदेव, डॉ.देवीदास पटेल, डॉ.चौरसिया एवं जिले के लगभग 783 कृषक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं