Top News

गोरखपुर : मुख्यमंत्री ने जंगल कौड़िया में किया आरोग्य मेले का शुभारम्भ


 

गोरखपुर - ( न्यूज़ ऑफ इंडिया - न्यूज एजेंसी) - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद गोरखपुर के जंगल कौडिया ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि आज से प्रारम्भ हो रहा ‘मुख्यमंत्री आरोग्य मेला’ प्रत्येक रविवार को प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किया जाएगा। आरोग्य मेला से सभी लोगों को बिना भेदभाव के निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श, निःशुल्क जांच एवं दवाओं के माध्यम से आरोग्यता का उपहार प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2020 में ही आरोग्य मेलों का आयोजन प्रारम्भ किया गया था, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इन मेलों को स्थगित करना पड़ा। राज्य सरकार द्वारा आज से पुनः आरोग्य मेलों का शुभारम्भ किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सभी लोगों को बिना भेदभाव चिकित्सा सुविधाओं एवं सेवाओं का लाभ पहुंचाना है। आरोग्य मेले में सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा और लोगों में उत्तम स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी। जिन लोगों के स्वास्थ्य कार्ड बनने से रह गए हैं, वे बनवाकर इसका लाभ उठाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करना प्रदेश सरकार का कर्तव्य है। राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। उत्तम आरोग्यता से ही स्वस्थ समाज का सृजन होता है और स्वस्थ समाज से सशक्त प्रदेश और सशक्त देश का निर्माण होता है।

कोई टिप्पणी नहीं