Top News

भिण्ड - फोर्ट केयर चिकित्सा शिविर में होगा लंबी बीमारियों का इलाज़


भिंड - ( हसरत अली ) -  दंदरौआ धाम डॉक्टर हनुमान की नगरी में 5 अप्रैल को एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लंबी बीमारी से ग्रहसित ग्रामीण अंचलों के गरीब मरीजों का परीक्षण कर इलाज़ किया जाएगा। इस के अलावा इलाज़रत मरीज़ों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की जायेगीं। 

रविवार दोपहर जगदीश मैरिज गार्डन में ऋषिईश्वर फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ नितिन शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि इस महगाई के दौर में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों तक पहुंच सके। 

इसके लिए बिषय विशेषज्ञ डॉक्टरों को इस क्षेत्र में लाकर जरूरतमंद लोगों को मदद करने की पहल की जा रही है। इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए ऋषिस्वर अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम एक साथ मिलकर हेल्थ कैंप का आयोजन दंदरौआ धाम डॉक्टर हनुमान की नगरी तहसील मेहगांव में मंगलवार को आयोजित करने जा रही है।

 उन्होंने कहा है कि फोर्ट केयर हेल्थ कैंप की जाने से देश के कोने कोने से विषय विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम यहां उपलब्ध रहेगी। डॉ नितिन ने बताया कि अभी तक 300 के लगभग मरीजों के पंजीयन किए जा चुके हैं। शेष पंजीयन 5 अप्रैल को दंदरौआ धाम में सुबह से ही होंगे। 

इसके लिए उन्होंने ग्रामीण अंचल के लोगों से अपील की है कि जरूरतमंद लोगों को साथ लाएं या भिजवाए और उनका पंजीयन कराएं जिससे उन्हें लंबी बीमारी से निजात मिल सके। डॉक्टर नितिन ने बताया कैंप में बुज़ुर्ग लंबी बीमारी से पीड़ित मरीजों को वरिष्ठ चिकित्सक सलाह भी देंगे ओए मरीजों को मुफ्त दवाएं भी देगे। मरीजो को जांच उपरांत विभिन्न बीमारियों के उपचार हेतु महत्वपूर्ण प्रयास किये जायेगे। 

पूछे गए सवाल के जवाब में डॉ नितिन शर्मा ने कहा जिन मरीजों का शिविर में पंजीयन हो जाएगा उनको उस दिन के अलावा भी वो डॉक्टर कहीं भी किसी भी जगह निशुल्क देख सकते हैं और मरीज वहां जाकर इलाज भी ले सकता है। इस दौरान उन्होंने कहा कैंप में आँकोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी आदि से जुड़ी बीमारियों को लेकर भी सलाह दी जाएगी।


 

कोई टिप्पणी नहीं