Top News

भिण्ड - रिटायर शिक्षक से ठगी के मामले में पुलिस व साइबर सेल को मिली सफलता


भिण्ड - ( हसरत अली ) सायवर ठगी के शिकार रिटायर शिक्षक द्वारा जनसुनवाई में की गई शिकायत के आधार पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान निर्देश पर विशेष धरपकड़ करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन में सायबर सेल ने फरियादी हाजी अलाउद्दीन खॉ पुत्र अजमेर खाँ नि० वार्ड कं० 8 पचेरा रोड मेहगाव के द्वारा लिखित आवेदन दिनांक के आधार पर  पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में दिया गया था।जिसमें अज्ञात ने  थोडा थोडा करके पचास हज़ार रुपये आहरण कर लिये गये थे। 

उक्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुये सायवर सेल द्वारा फोन-पे का इस्तेमाल नहीं किया जाता है परन्तु किसी व्यक्ति द्वारा फरियादी के बैंक एकाउन्ट व एटीएम की जानकारी प्राप्त कर फरियादी के मोबाईल नम्बर पर फोन पे एकाउन्ट बना लिया गया व उसका उपयोग करके फरियादी के 50,000 रुपये निकाल लिये गये। इस सम्बन्ध में सायवर सेल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की गयी तथा आहरण राशि 50,000 रुपये को फरियादी के खाते में वापस करायी गयी है।


*लोगो को पुलिस की सलाह,,,,!*

अपने खाते व एटीएम की जानकारी किसी से साझा ना करें तथा अपना मोबाईल नम्बर किसी अज्ञात व्यक्ति को उपयोग करने ना दें। सायवर ठगों द्वारा आपके मोबाईल व मोबाइल नम्बर का उपयोग कर यूपीआई के माध्यम से ठगी की वारदात को अन्जाम दिया जा रहा है।


भिण्ड से हसरत अली।

कोई टिप्पणी नहीं