भिण्ड - विश्व मलेरिया दिवस पर ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड - ( हसरत अली ) - जिले में विश्व मलेरिया दिवस पर ब्लॉक स्तरीय कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें मलेरिया से संबंधित लार्वा नष्टीकरण और बचाव के उपाय बताए गए। इस दौरान मलेरिया टीम के कर्मचारी-नीरज त्यागी उदयवीर सिंह चन्द्रभान सिंह यादव मौजूद थे।
जिला स्तरीय मलेरिया टीम द्वारा वार्ड नंबर-36 गोविन्द नगर इलाके में जाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए ऐन्टी लार्वा सर्वे कार्य भी किया गया। जिसके उपरांत पानी से भरे गड्ढों में टेमोफास दवा डालकर लार्वा को नष्ट किया गया।
मलेरिया टीम को लोकेश ओझा, समरत मिश्रा एवं बुद्धलाल त्रिपाठी के यहां पानी से भरे कंटेनर में लार्वा पाया गया वहीँ टीम ने करवाही करते हए टेमोफास दवा डालकर लार्वा को नष्ट किया और कंटेनर को खाली कराया।
कोई टिप्पणी नहीं