भिण्ड - लापता हुए आसिफ़ का 10 दिन बाद भी नही लगा सुराग
भिण्ड - ( हसरत अली ) - जिला मुरैना के ग्राम काजी बसई निवासी आसिफ उद्दीन पुत्र दाउद्दीन 30 वर्षीय युवक 11/05/2022 के दिन बुधवार को भिण्ड शहर के माधोगंज हाट स्थित अपनी ससुराल आया था।
जहां से 13/05/2022 दिन शुक्रवार को अपने गृहगाँव काजी बसई के लिए कह कर निकला था लेकिन आज दिनांक अब तक अपने घर नही पहुंचा है।
लापता होने के बाद से ही परिजन तलाश रहे हैं। उन्होंने बताया आसिफ़ काले रंग की शर्ट,क्रीम कलर का लोवर और काले रंग की चप्पल पहने हुए है। परिजनों ने कहा है कि जिस किसी सज्जन को कोई जानकारी मिले वो इस नम्बर 8109820436, पर सूचना देने की कृपा करें ।
कोई टिप्पणी नहीं