भिण्ड - 21 मई को होगा शहर बंद, ओबीसी महापंचायत बैठक में लिया बड़ा निर्णय
भिंड - ( हसरत अली ) - मध्य प्रदेश पंचायत एवं नगरी निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण बहाल करने ओबीसी महापंचायत ने सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार महापंचायत की बैठक में 21 मई शहर बंद आंदोलन की घोषणा कर डाली।
बांके बिहारी गार्डन मातादीन का पुरा अटेर रोड पर अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगो ने महापंचायत की बैठक में हिस्सा लेते हुए एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी 21 मई को मध्य प्रदेश बंद के तहत भिंड शहर को प्रभावी रूप से बंद कराया जाए। ओबीसी महासभा द्वारा लिए गए मध्य प्रदेश बंद के आव्हान का पुरजोर समर्थन करते हुए सत्ताधारी दल के तमाम ओबीसी के नेताओं को इस्तीफा देकर ओबीसी हितों की रक्षा के लिए साथ आने की अपील की गई है। यातना ही नही यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो सबसे पहले ओबीसी के उन नेताओं का ओबीसी समाज के लोगों द्वारा बहिष्कार किया जाएगा तथा भारतीय जनता पार्टी को वोट न देने की अपील भी की जाएगी। महापंचायत बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार की अनदेखी और लापरवाही के कारण ही माननीय न्यायालय द्वारा यह निर्णय दिया गया है।
इस बैठक में पंचायत चुनावों को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ बैठक में कहां गया कि ओबीसी महापंचायत जिले भर में संख्या के अनुसार प्रत्याशियों को उतरे गी समर्थन देगी और हर हाल में अधिक से अधिक प्रत्याशी जिताने का कार्य करेंगी। बैठक में पूरे ओबीसी आंदोलन को प्रभावी बनाने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क एवं बैठकों का दौर प्रारंभ किया जाएगा। ओबीसी के लोगों को गांव गांव जाकर समझाया जाए और जागृत किया जाएगा।
इस दौरान बैठक उपस्थित में रंजीत सिंह गुर्जर, रामरतन यादव, लोकेंद्र सिंह गुर्जर, नरेश सिंह नरवरिया, दिनेश सिंह बघेल, ब्रह्मदेव यादव, राजवीर बघेल, वीरेंद्र सिंह, पून ,राजेश कुशवाहा, लज्जाराम कुशवाह, श्याम सिंह राठौर,आदि के संचालन समिति के रूप में निर्माण किया गया है। जो पूरे आंदोलन को संचालित करेगी। वहीँ 21 मई को सभी लोग बड़ी संख्या में परेड चौराहे पर एकत्रित होंगे एवं दुकानदारों से बाजार बंद का आग्रह करेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से पवन सिंह नरवरिया, संजय सिंह यादव, एडवोकेट भानु प्रताप सिंह, लालू बरेठा, शिवनाथ सिंह, बंटीखान,कल्लू, राम दुलारे,सूरज सिंह यादव, रविंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह, राजू कुशवाहा, मेवाराम कुशवाह, दिग्विजय सिंह, अशोक बघेल ,सोनू यादव, प्रवीण यादव, सूरत राम राठौर, महेश राठौर, सहित लगभग एक सैकड़ा से अधिक लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं