Top News

लखनऊ - प्रदेश स्तरीय सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में साई के नाम 6 मेडल


 

लखनऊ - न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेंसी) - प्रदेश स्तरीय सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में लखनऊ साई के होनहारों ने अपना लोहा मनवाया है। यूपी खेल निदेशालय एवं तैराकी संघ के संयुक्त समन्वय से कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम मेरठ में 28 से 30 मई के बीच इन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें साई लखनऊ को 5 रजत और 1 कांस्य पदक मिले हैं।

तैराक कपीश्वर सिंह ने सर्वाधिक 3 मेडल जीतकर सबसे ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया गया है। उनको 50×4 फ्री स्टाइल रिले में रजत, 100 मीटर बटरफ्लाई में रजत और 50 मीटर बटरफ्लाई में कांस्य पदक मिला। इसके अलावा चैतन्य निम्बेकर, तेजस जायसवाल और प्रणव मंगलानी को 50×4 फ्री स्टाइल रिले में रजत पदक प्राप्त हुआ है।

इस मौके पर साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने टीम के मुख्य कोच शैलेन्द्र और शिवम सानिध्य को बधाई देते हुए बच्चों की हौसलाअफजाई की।

कोई टिप्पणी नहीं