भिण्ड - किशोर की एक्सीडेंट मे मौत या हत्या, परिजन ने किया शक ज़ाहिर
भिण्ड - ( हसरत अली ) - सिटी कोतवाली अंतर्गत सर्किट हाउस के समीप देर शाम एक 17 वर्षीय किशोर को खून से लथपथ हालात में जिला चिकित्सालय टेकशी की मदद से लाया गया, जहाँ परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।। सूचना ने बाद अस्पलात पहुंचे परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, क्योकि मृतक का गला बहुत बुरी तरह कटा हुआ था। वही पुलिस ने इसे एक्सीडेंट मानकर मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
प्रभारी सिटी कोतवाली केदार सिंह यादव ने बताया एमजीएस कॉलेज के समीप महाराणा प्रताप स्टेचू के पास उमरी थाना क्षेत्र ग्राम उदयपुरा निवासी अंकुर बघेल पुत्र भीमसेन बघेल हाल स्वतंत्र नगर का गंभीर अवस्था में एक टैक्सी के माध्यम से जिला चिकित्सालय लाया गया था जिसे डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित किया है। उसकी गर्दन धारदार पत्ती से कटी हुई है।
केदार को स्थानीय लोगों ने बताया अंकुर रोड किनारे बाइक पर चल रहा था तभी डंपर मैं निकली हुई पत्ती उसकी गर्दन में जा लगी जिससे उसकी गर्दन बहुत बुरी तरह कट गई थी। वहीं खड़े स्थानीय लोगों ने तड़पते देखा और उसे टैक्सी में लिटा कर जिला चिकित्सालय भिजवाया जहाँ उसकी मौत हो गयी वहीँ परिजनों की शिकायत के आधार पर वाहन के खिलाफ मामला पन मामला पंजीबद्ध कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल प्रांगण पहुंचे अंकुर का गला कटा देखकर रोते बिलखते परिजनों ने हत्या की आशंका भी जताई है। क्योंकि गला जिस तरह से कटा हुआ था। वह बहुत गहरा घाव है परिजनों ने कहा है कि अगर एक्सीडेंट होता तो शरीर के और भी हिस्सों में चोट होना चाहिए थी। बरहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर इस पूरे मामले पर तहकीकात गंभीरता से शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं