भिण्ड - ट्रैक्टर पलटने से किशोर की मौत, फूफ थाना अंतर्गत देर रात की घटना
भिण्ड - ( हसरत अली ) - फूफ थाना अंतर्गत अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से एक 18 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, घटनास्थल पर गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम। पुलिस के पहुंचने पर खुला जाम।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फूप थाना अंतर्गत ग्राम पर्याया रमा निवासी की ट्रैक्टर के पलटने से बृजेंद्र बघेल पुत्र छोटेलाल बघेल की टोल प्लाजा के नजदीक दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद नाराज परिजनों ने रोड पर जाम लगा दिया ।
उनकी मांग थी कि मृतक को सरकार मुआवजा दे।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुल वाया ओर शव उठवा कर डेड हाउस भिजवाया। जहां रविवार सुबह मृतक का पीएम किया जाएगा।
पुलिस ने घटना कारक वाहन को जप्त कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है। बताया गया है जो ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी है वह मृतक के परिवार का ही है घटना रात लगभग 8:30 बजे की बताई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं