Top News

भिण्ड - संदिग्ध परिस्थितियों में जली महिला, गंभीर अवस्था मे पति लेकर पहुंचा अस्पताल


भिंड - ( हसरत अली ) - अटेर थाना अंतर्गत ग्राम कमलपुरा में एक 27 वर्षीय महिला को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई, गंभीर अवस्था में घायल का पति जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचा जहां उसको इलाज दिया जा रहा है।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्नति पत्नी शिवकुमार नरवरिया ने पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी उन्नति शाम 5 बजे चूल्हे पर केरोसिन डालकर आग जला रही थी। तभी सामने छह माह की लेटी हुई बच्ची अचानक पलंग से गिरने लगी उसको पकड़ने आनन-फानन में हमारी पत्नी बच्ची को बचाने जैसे ही भागी वैसे ही उसकी साड़ी में चूल्हे में जलती हुई आग लग गई। 


जिससे वह गंभीर रूप से जलकर घायल हो गई और मैं जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचा हूं। पुलिस ने पति की बात सुनते हुए मामला संज्ञान में लेकर उस पर जांच शुरू कर दी है। फिलवक्त डॉक्टरों के अनुसार उन्नति 60% के लगभग जली हुई है। हालात गंभीर है। प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर भी रैफर करने की संभावनाए डॉक्टर ने व्यक्त की है।

कोई टिप्पणी नहीं