भिण्ड - ट्रेन से कटकर अज्ञात अधेड़ की मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस
भिंड - ( हसरत अली ) - देहात थाना अंतर्गत ग्राम भुजपुरा - कुसुमार के बीच शुकरवार सुबह 8:45 पर ग्वालियर से भिंड की ओर आने वाली ट्रेन से कट कर अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों को सूचित कर शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो पायी। फिलवक्त शब जिला चिकित्सालय स्थित शबगृह में रखवा दिया गया है और पुलिस यह जानने की कोशिश में है कि यह व्यक्ति कौन है,,? कहां का है,,? और इसका नाम क्या है,,? इस घटना से ट्रैक के इर्द-गिर्द रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई है। एएसआई आरडी भारती ने बताया इसका एक हाथ कट गया है दूसरे हाथ पर बच्चू मारोठिया और गुड्डी मीरा के पापा लिखा हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं