भिण्ड - यातायात पुलिस की चालानी कार्यवाही में वसूला गया जुर्माना
भिंड - ( हसरत अली ) - पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देश पर शहर के नार्को, चौराहो पर यातायात पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दर्जनों बाइको पर किया जुर्माना।
यातायात प्रभारी रंजीत सिंह सिकरवार ने बताया बुधवार सुबह 11बजे से बिना हेलमेट बिना लाइसेंस तीन सवारी बिना कागज बिना नंबर संदिग्ध बाइकों पर कार्यवाही करते हुए दर्जनों मोटर साइकिलों पर चालान किए गए। जिसमें हजारों रुपए की की गई है वसूली इतना ही नहीं दारू पीकर चलने वाले लोगों पर कार्यवाही करते हुए यातायात पुलिस ने जुर्माना ठोका।
लहार चुंगी, सुभाष चौराहा, ज़िला हॉस्पिटल, इंदिरा गांधी चौराहा पर 6 घंटे चली इस कार्रवाई में सूबेदार प्रेम सिंह राठौर, एएसआई संतोष अवस्थी,कॉन्टेबल फिरोज खान के अलावा एनआरएस के लड़के भी शामिल रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं