Top News

नर्मदापुरम - अक्षय दीक्षित हुए प्रदेश महासचिव नियुक्त


नर्मदापुरम - ( शेख़ जावेद ) - मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन चुनाव को देखते हुए एवं आगामी नगरपालिका पंचायत चुनाव के मद्देनजर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए पूर्व के कार्यकर्ताओं को तवज्जो देने का काम शुरू कर दिया है ।

जिसके पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले जिला कांग्रेस आईटी सेल अध्यक्ष के रूप में अक्षय दीक्षित को पार्टी ने 3 साल मौका दिया । उसके बाद नए अध्यक्ष चुनकर एवं जिला अध्यक्ष द्वारा नई कार्यकारिणी बना दी गई थी ।

उसके बाद भी अक्षय दिक्षित अपने पार्टी के प्रति कार्य में लगे रहे । उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा एवं समर्पण को देखते हुए पार्टी ने उन्हें प्रदेश महासचिव का दायित्व सौंपा है । आने वाले समय में सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ेंगी एवं जनता के मुद्दे उठाएं जाएंगे । 

प्रदेश महासचिव अक्षय दीक्षित ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो जवाबदारी दी है उसका मैं धन्यवाद करता हूं और हमेशा की तरह पूरी निष्ठा से पूरी ईमानदारी से कांग्रेस को मजबूत करने हेतु कार्य करता रहूंगा ।

कोई टिप्पणी नहीं