भिण्ड - कोटा-इटावा एक्सप्रेस फिर पटरी पर, केंद्रीय मंत्री सिंधिया का आभार :- डॉ रमेश दुबे
भिण्ड - ( हसरत अली ) - कोरोनकाल के दौरान से बंद गाड़ी संख्या 19811 कोटा-इटावा एक्सप्रेस 26 महीने बाद एक बार फिर संचालन शुरू कर दिया गया है, निरंतर महीनों से बंद पड़ी गाड़ी की ग्वालियर-चम्बल की जनता ये मांग करती आ रही थी कि जल्द से जल्द उक्त रेलगाड़ी को शुरू किया जाय। ताकि अंचल के छात्र कोटा में अध्ययनरत हैं उन्हें बड़ी सहूलियत मिल सके। रेल यातायात की इन सभी मांगों को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ रमेश दुबे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से दो बार मिले और दोनों बार कोटा-इटावा एक्सप्रेस को पुनः संचालित करने हेतु आग्रह किया तथा केंद्रीय मंत्री सिंधिया को इस ट्रेन की महती आवश्यकता के बारे अवगत कराकर कहा गया था कि ग्वालियर-चम्बल के कई छात्र मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कम्पटीटिव एक्जाम्स की तैयारी के लिए कोटा में अध्ययनरत हैं साथ ही उक्त ट्रेन एक बहुत बड़े क्षेत्र को जोड़ती है जिसकी वजह से इस ट्रेन की महत्वता बहुत अधिक है अतः उक्त ट्रेन को पुनः संचालित कराने हेतु निवेदन है,
श्री दुबे के आग्रह पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने आश्वस्त करते हुए कहा था कि सभी क्षेत्रवासी निश्चिंत रहें, भिण्ड में रेल यातायात को लेकर वो काफी गम्भीरता से प्रयासरत हैं और जल्द ही रेल यातायात के क्षेत्र में भिण्ड को आगे लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
डॉ दुबे ने कहा कि श्रीमंत सिंधिया ने "जो कहा वो करके दिखाया है", उन्होंने ग्वालियर चम्बल की जनता की मांग को सहर्ष पूरा किया और कोटा-इटावा एक्सप्रेस को पुनः शुरू कराया,जिसके लिए समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का कोटि कोटि आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हैं, आगे भी रेल यातायात के क्षेत्र में इसी प्रकार की खुशखबरी जनता को मिलती रहें,जनता को यही आस और विश्वास है।
डॉ दुबे ने बताया कि गाड़ी संख्या 19811 कोटा-इटावा एक्सप्रेस 21 मई को कोटा से रवाना होकर सुबह 9:50 ग्वालियर पहुंचेगी,उसके बाद भिण्ड इटावा के लिए जाएगी और 22 मई को गाड़ी संख्या 19812 इटावा-कोटा एक्सप्रेस शाम 5 बजे इटावा से रवाना होगी।
डॉ दुबे ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा करें,उसे नुकसान न पहुंचने दें एवं कोई भी अप्रिय सूचना मिलने पर तत्काल रेलवे के टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर रेलवे को सूचना दें,साथ ही यात्रा करते वक्त ट्रेन व स्टेशन पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
कोई टिप्पणी नहीं