भिण्ड - प्रबंधक रेलवे भिंड ने स्काउट गाइड को किया प्रशिक्षित
भिण्ड - ( हसरत अली ) - प्रबंधक रेलवे स्टेशन बाई के गुप्ता द्वारा रेलवे स्टेशन पर शीतल प्याऊ सेवा में लगे स्काउट गाइड रोवर रेंजर एवं पदाधिकारियों को रेलवे सिगनल एवं ट्रैफिक प्रणाली को अच्छे से समझा कर प्रशिक्षित किया गया, जिससे स्काउट एवं गाइड के बच्चों को स्टेशन ट्रैफिक /सिग्नल नियमों की जानकारी हुए। ताकी किसी आपदा का सामना ना करना पड़े।
इस भाव के मद्देनजर सरल और मधुर भाषा में रेलवे नियमों को समझाने का भी प्रयास किया , इस अवसर पर जल सेवा संचालक भारत सिंह कुशवाह,अमर सिंह दंडोतिया रामऔतार ओझा ,रेखा भदोरिया, एवं रोवर्स रेंजर्स उपस्थित रहे। वहीँ इस प्रशिक्षण की जिला शिक्षा अधिकारी हरि भुवन सिंह तोमर एवं डीओसी स्काउट भिण्ड अतिबल सिंह द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गयी।
कोई टिप्पणी नहीं