Top News

भिण्ड - एंबुलेंस की टक्कर से अधेड़ गंभीर, जिला चिकित्सालय में भर्ती


भिंड - ( हसरत अली ) -  देहात थाना अंतर्गत शुक्रवार देर रात यूपी से आई एक एंबुलेंस ने टक्कर मारकर 50 वर्षीय पुरुष को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे हंड्रेड डायल की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर उसे इलाज दे रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरि सिंह पुत्र नाथू सिंह ग्राम रमटा अटेर निवासी ने पुलिस को बताया शुक्रवार की रात 10:00 बजे रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक मैं रोड से होकर अपने घर पैदल जा रहा था तभी पीछे से आती हुई यूपी 75 एक एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। 

जिससे मैं गंभीर रूप से सड़क किनारे गिर घायल हो गया। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची डायल हंड्रेड मदद से जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया गया कराया और परिजनों को सूचना दी। वहीं पुलिस ने बयान के आधार पर घटना कारक वाहन की पतासी शुरू कर दी है। इधर घायल अवस्था में पहुंचे हरि सिंह को डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसके शरीर में फैक्चर बताया है।

कोई टिप्पणी नहीं