Top News

भिण्ड - मलेरिया अधिकारी के साथ टीम ने पहुंचकर लार्वा करवाये नष्ट, दी सफाई की सलाह


 

भिण्ड - ( हसरत अली ) -  जिले में मच्छरों से होने वाली बीमारी को लेकर जिले की स्वास्थ्य टीम सक्रिय नजर आ रही है। विगत कई महीनों से गली मोहल्लों में दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। घर के इर्द-गिर्द जल भराव में पनपते लार्वे को नष्ट कराया जा रहा है। 

शुक्रवार को भी मलेरिया अधिकारी डीके शर्मा के साथ टीम ने वार्ड क्रमांक 9 शास्त्री नगर कॉलोनी एवं शिवाजी नगर,पार्क मोहल्ला इलाके में पहुंचकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए एंटी लार्वा सर्वे कराया, टीम के लोगों ने घर में पानी भरे टंकी, घड़ा, पुराने टायर, गमलों, गड्ढे, कूलर व अन्य चीजों में लार्वा पाया गया। 


जहां प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए टीम के लोगों ने डेमो कास्ट दवा डालकर लार्वा नष्ट कराया। वहीं मलेरिया से बचने एवं बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया। 

इस दौरान चार घंटे चली इस कारवाई में मलेरिया अधिकारी डीके शर्मा के अलावा नीरज त्यागी, उदयवीर सिंह, चंद्रभान सिंह यादव, राम प्रकाश गोयल उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं