Top News

भिण्ड - पाठशाला ने पेश की मिसाल, कराई गरीब बिटिया की शादी


भिण्ड - ( हसरत अली ) -  सुना है जिस घर में बेटी विवाह के योग्य हो और घर की माली हालत ठीक न हो तो मुश्किल खड़ी हो जाती है। लेकिन मानवता की पाठशाला के सदस्य आजकल इस कहावत को झूंठा कर रहे हैं और तरह की परेशानियों को बांटने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं। 

जी हां मैं बात कर रहा हूं एक तिहाडी मजदूर परिवार की जिस  के घर में विवाह योग्य जवान बेटी को लेकर पिता  परेशानियों से जूझ रहा था। मानवता की पाठशाला के सदस्यों ने उस बोझ को अपने हाथों में लेकर बेटी के हाथ पीले करवाएं है।

बताया गया है शहर भिंड में निवासरत मजदूर पिता अपने बेटे के इलाज में सारा पैसे खर्च कर चुका था, अब दिहाड़ी मजदूर पिता के सामने बेटी विवाह योग्य बैठी थी, फिक्रमंद पिता यह सोच कर चिंतित था कि कैसे बेटी के विवाह का इंतज़ाम किया जाए। जब ये सूचना मानवता को मिली तो उसके भाई बहनों(सदस्यों) ने मिलकर उस कन्या की शादी के लिए कुछ सामान भेंट स्वरूप देने का निर्णय लिया। ओर सदस्यों ने मिलकर पलंग (गद्दा तकिया बेड सीट के साथ) अलमारी ड्रेसिंग टेबल,कूलर,सिलाई मशीन, गैस चूल्ह सूटकेस,मंगलसूत्र,तोड़िया बिछिया,लहंगा साड़ी ,मेकअप किट,कंगन सेट, के अलावा भी फुटकर उपहार दिए हैं। इस मौके पर सदर विधायक की धर्मपत्नी शैलेश संजू सिंह एवं डॉक्टर गुलाब सिंह किरार की पुत्रवधु रानू ठाकुर ने कन्या को 5100 रुपये नगद देकर सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया।

मानवता की पाठशाला के संयोजक बबलू सिंधी ने कहा कि हम आगामी समय में सामूहिक कन्याविवाह के लिए प्रयास रत है। इस पुनीत कार्य में शैलेश कुशवाह,रानू ठाकुर, शिवांशु किरार, बबलू सिंधी, कविता बालवानी, तिलक सिंह भदौरिया,रश्मि भदौरिया, रोमा शर्मा, रिंकी अरोरा, माधवी चौधरी, राजेश चौधरी, रिंकी दुबे, माधवी दुबे, दीपक चावला, हक्कू इंसानियत, मोहित इंसानियत,रोमा शर्मा, रानी जैन,मोनिका जैन,सलौनी जैन,पूनम शाक्य, खुशी जैन,मैगी जैन,वर्तिका चौधरी, सपना जैन, दीपिका अवस्थी, निधि जैन, अन्नू सोनी, रवि सोनी, मोनू जैन पुर , धीरू जैन, सोनल जैन, रक्षा जैन, सुरेश शर्मा जी का विशेष सहयोग रहा।


कोई टिप्पणी नहीं