Top News

भिण्ड - प्रधान आरक्षक की बस स्टेंड पर यकायक मौत

भिंड - ( हसरत अली ) - सिटी कोतवाली अंतर्गत बस स्टैंड इलाके में भदावर ट्रैवल्स के नजदीक पुलिस डिपार्टमेंट में सेवारत एक प्रधान आरक्षक को हंड्रेड डायल की मदद से गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक ग्वालियर कंपू ट्रैफिक पुलिस में सेवारत है।उसका नाम छोटेलाल पुत्र रघुवर दयाल बताया जा रहा है। डिपार्टमेंट के लोगों ने बताया वह रविवार दोपहर 14 बज कर10 मिनट पर 5 दिवस की छुट्टी लेकर रवाना हुआ था और 7 40 पर डायल 100 अस्पताल लेकर पहुंची । फिलवक्त अस्पताल चौकी पुलिस ने शव उठवा कर डेड हाउस रखवा दिया है। और परिजनों को सूचना दी गयी है। 

बताया ये भी गया है कि मृतक उत्तर प्रदेश ज़िले जालौन के ग्राम सिरसा दो गढ़ी का रहने वाला है उसके परिजन सूचना पाते ही ग्रहगांव से  भिण्ड जिला अस्पताल के रवाना हो लिए हैं। उनके आने के बाद सोमवार सुबह पीएम कराया जाएगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं