भिण्ड - ट्रैक्टर बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में एक की मौत
भिण्ड - ( हसरत अली ) - देहात थाना अंतर्गत भारौली रोड पर चारघर के पुरा के नज़दीक सुबह 6 बजे सामने से आते हुए अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव उठवा कर पीएम के लिए भिजवाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भारौली निवासी पवन राजावत, (18 वर्ष,) स्व श्यामवीर राजावत सोमवार भिण्ड से अपनी बाइक पर सवार होकर गृह गांव भारौली जा रहा था तभी चारघर पूरा के करीब सामने से आते हुए अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी पवन की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना कारक वाहन पकड़ लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू की है। बताया गया है कि मृतक पवन के पिता कुछ समय पहले ही स्वर्ग सिधार चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं