भिण्ड - बालक बालिकाओं ने गौरी सरोवर में लिया नौकायन प्रशिक्षण
भिंड - ( हसरत अली ) - किशोरी स्पोर्ट्स क्लब के बैनर तले कयाकिंग कैनोइंग एवं वाटर स्पोर्ट्स प्रशिक्षण के दूसरे चरण में छोटे बच्चों ने स्विमिंग पूल से निकल कर के गौरी सरोवर में सुरक्षा कवच पहनकर लिया प्रशिक्षण। 20 अप्रैल से प्रारंभ शिविर में ऐसे बालक बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिन्हें आने वाले समय मे गौरी सरोवर में कयाकिंग कैनोइंग एवं ड्रैगनबोर्ड के खिलाड़ियों के रूप में देखा जाएगा। ,इसके अलावा खिलाड़ी भविष्य में किसी भी वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों में भाग ले सकेंगे ।
कुशल प्रशिक्षक राधे गोपाल यादव ने बताया सर्व प्रथम 15 दिनों में पानी में तैरना पानी के स्वाभाव पानी मे लाइफ जैकेट के साथ किस प्रकार खुद को बचाया जा सकता है। ये राधे ने प्रैक्टिकल कर दिखाया। उन्होंने अभ्यास के लिए सुरक्षित तरीके से लाइफ जैकेट का उपयोग करते हुए 4 वर्ष की अवस्था से लेकर के 20 वर्ष की अवस्था तक के बच्चों ने गौरी तालाब में बिना भयभीत हुए ड्रैगन वोट भी चलवाई। इस दौरान वैष्णवी मुदगल, वैष्णवी शर्मा, नियति जैन, तृप्ति राजावत, आयुषी शर्मा ,नेहा यादव ,रिद्धि यादव ,गौरी शर्मा ,गौरी भदोरिया श्रुति यादव सहित कई बालक बालिकाओं ने बेहतर प्रदर्शन किया।
वहीं एक नन्ही बालिका आस्था गुप्ता और बालक संस्कार भदोरिया सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और वाह वाई लूटी। प्रशिक्षण के दौरान निश्चल यादव अनिल मांझी विजय यादव श्रेया यादव के साथ पीयूष राजपूत अमन सिंह अंकित सिंह शेखर दुबे अंकुश यादव आनंद यादव अनुराग और सौरव लाइफगार्ड के रूप में बच्चों की सुरक्षा के लिए उपलब्ध रहे। प्रशिक्षक ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम मेंभिंड के जिलाधीश महोदय द्वारा नगर पालिका की ओर से बच्चों की सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन को उपलब्ध कराई गई है सभी बालक बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया जिनके माता-पिता के द्वारा विधिवत अनुमति दी गई ।
कोई टिप्पणी नहीं