Top News

जौनपुर - पुलिस पर हमले के आरोप में सपा के पूर्व विधायक पर प्राथमिकी दर्ज


जौनपुर - (न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  - न्यूज़ एजेंसी )  - सराय ख्वाजा विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक व सपा प्रत्याशी अरशद खान पर सरायख्वाजा थाना प्रभारी देवानंद रजक तथा अन्य पुलिस बल पर आत्मघाती हमला करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया मामले को लेकर अरशद खान ने कहा कि हम पर लगे सभी आरोप निराधार हैं तथा पुलिस व्यक्तिगत दुश्मनी निकाल रही है।

आरोप है कि विधानसभा चुनाव के मतगणना स्थल के समीप पूर्वांचल चौकी के पास सपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक अरशद खान अपने कुछ साथियों के साथ स्थानीय पुलिस सरायख्वाजा पर जानलेवा हमला कर उन्हें खड़े देख लिए किसी तरह से पुलिस बल ने अपने भाग कर जान बचाई जिसके तहत पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अरशद खान वह सपा के अन्य समर्थकों पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है वह इस मामले को लेकर सपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक अरशद खान का कहना है कि भाजपा सरकार पुलिसिया कार्रवाई से बाज नहीं आ रही इस सरकार द्वारा सिर्फ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर निशाना साधा जा रहा है मतगणना स्थल के दौरान हुई घटना पूरी तरीके से बेबुनियाद है यह पुलिस द्वारा बनाई गई साजिश है। 

पुलिस प्रशासन जिस समय हुई घटना की बात कर रही है उस समय में मतगणना स्थल केंद्र के पास था ना कि पुलिस चौकी के पास और हमने मामले को लेकर जिला अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि मामले की छानबीन किसी अन्य अधिकारी को सौंप कर कराई जा सके ताकि सच क्या है वह निकल कर सामने आए तथा निर्दोष और बेबुनियाद आरोप लगाकर किसी को भी परेशान न किया जाए ।

कोई टिप्पणी नहीं