भिण्ड - अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चंबल जोन ने किया थाना मेहगांव का औचक निरीक्षण
भिण्ड - ( हसरत अली ) - गुरुवार को अचानक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने किया मेहगांव थाना का निरीक्षण। उन्होंने निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी डीबीएस तोमर से अपराध और अपराधियों के संबंध में बहुत सी जानकारियाँ एकत्रित की, वहीं थाना का माल खाना, आर्म्स एमूनेशन, बलवा ड्रिल, टियर गैस का सामान भी चेक किया।
इस के अलावा थाने में समस्त आपराधिक रजिस्टर भी जांचे और थाना क्षेत्र मैं फरार इनामी बदमाशों की लिस्ट तलब की,साथी ही तत्काल गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारी को समझाइश दी गई कि बलवा ड्रिल की सामग्री पर्याप्त मात्रा में अपने साथ लेकर चलें एवं पुलिस अधिकारी एव पुलिस कर्मचारियों को बेहतर पुलिसिंग करने के लिए निर्देश दिए गए। इस समस्त कार्रवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान भी उनके साथ रहे।
कोई टिप्पणी नहीं