Top News

नर्मदापुरम - कर्मचारियों के शोषण एवं अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया जाएगा - अरूण दीक्षित


नर्मदापुरम - ( शेख़ जावेद ) -  नवनियुक्त इंटक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अरुण दीक्षित ने कहा कि विभिन्न विभागों में कर्मचारियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार शोषण एवं अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया जाएगा ।

दीक्षित ने कहा कि शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी का गठन करमूलभूत समस्याओं से ग्रसित मृत कर्मचारियों की परिवारों के विषय में भी जानकारी एकत्र कर समस्याओं की निदान की पहल की जाएगी ऑडनेंस फैक्ट्री के वरिष्ठ एवं प्रदेश पदाधिकारी श्री एन एस चौहान अशोक डी मोले रेलवे के अशोक दुबे रमजान भाई सिक्योरिटी पेपर मिल के लखन रघुवंशी मनोहर पालीवाल ओपी भट्ट ने भी कर्मचारी समस्याओं के विषय में शीघ्र बैठक निर्धारण करने का निर्णय लिया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं