Top News

नर्मदापुरम - सोहागपुर विधायक ने दी एम्बुलेंस की सौगात


सोहागपुर - ( शेख़ जावेद ) -  विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह ने सोहागपुर हॉस्पिटल और बाबई माखन नगर हॉस्पिटल मे दी एंबुलेंस की सौगात ।

विधायक ने इस अवसर पर कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माखन नगर में मेरे द्वारा एंबुलेंस विधायक निधि से दी गई है, जिसका आज मेरे द्वारा निरीक्षण किया उक्त प्रदाय एंबुलेंस से गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को तुरंत उपचार मिल सकेगा । यह एंबुलेंस माखन नगर के लिए की उपयोगी सिद्ध होगी ।

कोई टिप्पणी नहीं