Top News

भिण्ड - मामूली कहासुनी पर चले लाठी फरशे, आधा दर्जन से अधिक हुए घायल


भिंड - ( हसरत अली ) - बरौही थाना अंतर्गत ग्राम सिलवली में चल रहे सामूहिक भंडारे में बाइक खड़ी करने को लेकर हुए मामूली विवाद में दोनों ओर से चले लाठी-डंडे फरशे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव में एक सामाजिक सामूहिक भंडारा चल रहा था। उसी दौरान कुछ असामाजिक तत्व दारू पीकर आ पहुंचे, मज़ाक में बाइक  उठा कर इधर-उधर रख दी। बाइक संबंधी पूछताछ को लेकर मजाक ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों तरफ से लाठी-डंडों की बारिश होने लगी ।


जिसमें दोनों पक्षों से सत्यम, कमलेश, मुकेश, राजश्री, पिंटू, मिथिलेश, घायल हुए हो गए वहीं दूसरे पक्ष से जितेंद्र, टिंकू, सोनू, उमेश, सुनील, भी गंभीर रूप से  घायल हो गए। सूचना पर जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर पहुंची पुलिस अधिकारियों ने दोनों पार्टियों से शिकायत के आधार पर मामला पंजीबद्ध कर जानकारी जांच शुरू की। घटना देर रात की बताई जा रही है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी भी गांव में तनाव है।

कोई टिप्पणी नहीं