Top News

भिण्ड - आमने सामने की भिड़ंत में एक दर्जन यात्री घायल


भिंड - ( हसरत अली ) -  देहात थाना अंतर्गत ग्राम बाराकला के नजदीक कॉर टू कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, वाहन में सवार एक दर्जन के लगभग यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डायल हंड्रेड ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां उनको इलाज दिया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कालका मंदिर बहादुर पूरा से पूजा कर लौट रहे आरती, वासुदेव,प्रीति, सुनील, शिवम, हेमंत पुत्र गण वासुदेव दीं दयाल नगर ग्वालियर एवं ममता ग्राम रुदौली अटेर भिंड आदि कि लोडर गाड़ी ग्राम बाराकला के करीब सामने से आती हुई फोर व्हीलर से जा टकराई जिससे उसमें सवार एक दर्जन लोग घायल हो गए।

घटना देर रात की बताई जा रही है। घटनास्थल से सूचना प्राप्त करते ही एफ आर वी 22 पायलट बृजेश सिंह राजावत एवं ईएसआई  सियाराम शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए सभी गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय भिंड में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर उनको इलाज दे रहे हैं। बताया गया है कि दोनों फोर व्हीलर भिड़ंत होने के बाद रोड किनारे खंती में जा पलट गए हैं।  बारहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है, और दुर्घटना कारक वाहन के खिलाफ भी लिखा पढ़ी शुरू कर दी है

कोई टिप्पणी नहीं