Top News

भिण्ड - कांच पीकर हॉस्पिटल पहुंची महिला की हालत गंभीर


भिंड - ( हसरत अली ) - फूफ थाना अंतर्गत ग्राम रानी विरगंवा से जिला चिकित्सालय कांच पीकर पहुंची 22 वर्षीय महिला की हालत गंभीर, चौकी पुलिस नेमामला गंभीरता से लेते हुए सक्षम अधिकारी से कराए बयान दर्ज, इधर महिला को प्राथमिक उपचार के बाद किया ग्वालियर रेफर।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रीति कुशवाह पत्नी पान सिंह कुशवाह ने पुलिस को बताया कि मेरे पति पान सिंह ने मुझे ग्रह कलेश के चलते दोपहर पिटाई करने के बाद पीसकर कांच पिला दिया है।जिससे मेरी हालत गंभीर हो गयी है। 

वहीं पति पान सिंह ने पुलिस को दर्ज़ कराये बयान मेंकहा है मेरी पत्नी प्रीति ने आपसी झगड़े के कारण आत्महत्या करने का प्रयास किया है। उसने बोतल उठा कर  पहले हमारे सिर मे मारी उसके बाद में कांच चबा चबाकर गटक लिया है। 

जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई है फिलवक्त पुलिस ने दोनों की बयान के आधार पर मामला संज्ञान में लेकर पंजीबध्द किया हैं वहीँ  जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने महिला को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

बरहाल दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। वही महिला गंभीर इलाज से जूझ रही है बताया गया है कि प्रीति की शादी 6 साल पूर्व हुई थी उसके एक 4 वर्षीय बेटा व तीन वर्षीय बेटी भी है।

कोई टिप्पणी नहीं