भिण्ड - बदमाशों से मुठभेड़,10 हज़ार के इनामी बदमाश को लगी गोली
भिण्ड - ( हसरत अली ) - बढ़ते अपराध को रोकने पुलिस कप्तान के निर्देश पर जिला पुलिस एक्शन मूड में दतिया जिले के सेवड़ा क्षेत्र में भिंड पुलिस की लुटेरों से मुठभेड़ हो गई जिसमें, 10 हजार के इनामी बदमाश सहित 3 को शार्ट एनकाउंटर में पुलिस ने 3 धर दबोचा वही, सायबर सेल एएसआई सत्यवीर भी घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
निरीक्षक विनोद सिंह कुशवाह प्रभारी देहात जिला भिण्ड से मिली जानकारी के अनुसार थाना सेवड़ा जिला दतिया में थाना मिहोना एवं जिला भिंड के अन्य थानो के गंभीर अपराधों में वांछित आरोपी कृष्णा उर्फ छोटू कुशवाह पुत्र जगमोहन कुशवाह निवासी बरूअन पुरा थाना लहार का उसके दो अन्य साथियों के साथ दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आमयन क्षेत्र से जिला दतिया से सेवड़ा तरफ भागने पर उसका पीछा करते हुए जब पुलिस सेवड़ा बाईपास तिराहे परपहुची उन्हें रोकने का प्रयास किया तो तीनों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने कट्टो से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया जिस पर पुलिस ने तीनों व्यक्तियों को आत्मसमर्पण करने को ललकारा लेकिन बदमाशों द्वारा निरंतर फायरिंग की जाती रही जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षा में फायर किए गए।
जिसमें आरोपी कृष्णा कुशवाह के दाहिने पैर के घुटने के पास एक गोली लगी। पुलिस द्वारा तीनों व्यक्तियों(1) कृष्णा उर्फ छोटू कुशवाहा पुत्र जगमोहन कुशवाह निवासी बरूअनपुरा थाना लहार जिला भिंड एवं अजय रावत पुत्र पंजाब सिंह रावत उम्र 25 साल निवासी सीयावली व राजा रावत पुत्र कोमल रावत उम्र 18 साल निवासी सियावली को पकड़ लिया है।
इनके पास से दो मोटरसाइकिल ,दो 315 बोर के कट्टे एवं कारतूस भी बरामद किए है। इस बड़ी कार्रवाई में पुलिस पार्टी के सहायक उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह एवं आरक्षक सुमित भी घायल हुए हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं