Top News

भिण्ड - टमटम और ओमनी कार की भिड़ंत में तीन गंभीर, एक ग्वालियर रेफर


 

भिण्ड - ( हसरत अली ) - सिटी कोतवाली अंतर्गत 17वीं बटालियन के नजदीक गुरूवार सुबह एक टमटम और ओमनी कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबदस्त थी की टमटम में सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है वहां से प्राथमिक उपचार के बाद प्रदीप नामक व्यक्ति को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टमटम चालक अखिल पुत्र देवेंद्र जाटव निवासी जामुना रोड ने बताया इंदिरा गांधी चौराहे से तीन सवारी बैठाकर इटावा की ओर जा रहा था। तभी 17 वीं बटालियन के पास  जा रहा था सामने से आती हुई ओमनी कार के चालक ने अनियंत्रित लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी जिससे चालक टमटम निखिल एवं प्रदीप पुत्र रामगोपाल लोधी निवासी शिव सिंह का पूरा(पंडा पूरा) व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये जिसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है वही निखिल जिला चिकित्सालय भिंड ट्रॉमा सेंटर पर भर्ती है। वहीं एक अज्ञात का नाम कंफर्म नहीं हो पाया है। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है पुलिस ने उसकी तहक़ीक़ात शुरू करदी है। व्हाट्सएप पर फोटो डालकर पुलिस ने पहचान के लिए सारे प्रयास तेज कर दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं