Top News

भिण्ड कांग्रेस महासचिव ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, आप का थामा दामन, कांग्रेस में हड़कंप


भिंड - ( हसरत अली ) - कांग्रेस महासचिव ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा,आप का धामा दामन, कांग्रेस में हड़कंप मचा । दरअस्ल मामला नगरी निकाय चुनाव से जुड़ा हुआ है।  जहां कांग्रेस की वहां सचिव ममता मिश्रा ने पार्षदों को 50/50 हजार रूपए लेकर टिकट देने का है जहां अपनी ही पार्टी कांग्रेस से निकल कर लगाया आरोप है।

गौरतलब है कि कांग्रेसी पार्टी ने आज भिंड नगर पालिका के  सभी 39 वार्डों के लिए प्रत्यासियों की सूची जारी कर दी। सूची जारी होने के कुछ घंटों बाद जिन उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिला उन्होंने बगावत भी शुरू कर दी है।




कांग्रेस नेत्री जिला महासचिव ममता मिश्रा ने भावूक होकर कहा कि मैंने पार्टी के लिए लंबे समय से संघर्ष किया मगर आज ऐन वक्त पर पार्षद के लिए टिकट न देकर मेरे साथ विश्वासघात किया है। जिसका ममता मिश्रा ने सीधा सीधा आरोप कांग्रेस शहर अध्यक्ष डॉ राधेश्याम शर्मा पर लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 50/50 हजार रुपए लेकर पार्षदों को टिकट वितरण किए हैं। कांग्रेस नेत्री ममता मिश्रा ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई है।



कोई टिप्पणी नहीं