नर्मदापुरम - नगर कांग्रेस ने नर्मदापुरम प्रभारी संजय शर्मा का किया भव्य स्वागत
नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) - नगर कांग्रेस कमेटी नर्मदा पुरम द्वारा मालाखेड़ी तिराहे पर विधायक एवं नर्मदा पुरम संभाग प्रभारी संजय शर्मा का स्वागत किया गया । नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर एवं नगरी चुनाव को लेकर तैयारी हेतु संभागीय स्तर पर विधायक संजय शर्मा का जिले में दौरा कार्यक्रम हुआ जिसमें नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में नगर कांग्रेस में भव्य स्वागत किया । जिस में मुख्य रुप से उपस्थित कांग्रेस के सभी संगठन के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर समीर शर्मा , अक्षय दीक्षित, अजहर खान, अजय शर्मा, मोहन बैरागी, फैजान खान, कृष्णा चौहान, बलवीर चौहान, धर्मेंद्र तिवारी ,अनोखीलाल राजोरिया , अनिल त्रिवेदी ,राजेंद्र दोहरे ,हेमंत चौधरी , बबलू राठौर , राजेन्द्र जैन ( राजू ), शिवमंगल सिंह चौहान , कमलेश बाथरे , विवेक श्रीवास्तव , शिवराज चन्द्रोल , अरुण प्रधान , कुलदीप राठौर , पवन पटैल , महेश बाबरिया , शेख पप्पू , जयराज आर्य , अंकित दुबे , कपिल यादव , अशोक अहिरवार , विशाल प्रधान , रेहान मिर्जा , अमित खत्री , अबूजर खान , रामगोपाल मालवीय , शिवा यादव , राजेश चौहान , विजेंद्र राजपूत , धीरज शर्मा , इसरार खान , बबलेश पटैल , मोहन वैध , विक्की जमनानी , विक्की आर्य , कादर खान , राजीव दुबे , मुकेश आजाद ,रामशंकर राजपूत , अफ़राज खान , अभिषेक आसरे , वरुण सिंह तोमर आदि नेता उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं