Top News

रायसेन - अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ भव्य आयोजन


 

रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज दिनांक 21 जून 2022 दिन मंगलवार को प्रातः 6:00 बजे से  मध्यप्रदेश शासन एवं कलेक्टर महोदय रायसेन के आदेश से जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज में स्थित विश्व प्रसिद्ध भोजपुर शिव मंदिर में योग का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया ।


इस अवसर पर श्री आदित्य शर्मा अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग गौहरगंज, संजय अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज,  श्री शिवनारायण चौहान खंड स्रोत समन्वयक औबेदुल्लागंज, श्री शर्मा अधीक्षक पुरातत्व विभाग भोजपुर, अन्य गणमान्य नागरिक माताएं बहनें एवं शिक्षक और स्कूल के छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय भोपाल से आए हुए अधिकारी गण शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने विशेष कर भाग लिया। कार्यक्रम अत्यधिक सुंदर व विशाल था। मंदिर प्रांगण में बड़ी एलईडी लगाकर कार्यक्रम के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय प्रधानमंत्री जी का संदेश देखा /सुना गया और दिए गए निर्देशों के अनुरूप सभी के द्वारा योगाभ्यास किया गया। 



कार्यक्रम के पश्चात सभी को स्वल्पाहार भी वितरण किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज की प्रत्येक ग्राम पंचायत में योग शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं