Top News

भिण्ड - प्रथम चरण के मतदान हेतु चुनाव सामग्री वितरित


 

भिण्ड - ( हसरत अली ) -  प्रथम चरण में कल शनिवार 25 जून को रोन, मिहोना, लहार, क्षेत्र में होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनज़र कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस एवं एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कार्यस्थल शासकीय महाविद्यालय लहार एवं शास. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय रौन में प्रथम चरण के पंचायत निर्वाचन हेतु सामग्री वितरण कार्य का अवलोकन किया। 

इस मौके पर एडिशनल एसपी कमलेश कुमार खरपुशे,एडीएम प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम आरए प्रजापति, तहसीलदार  नवीन भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं