Top News

भिण्ड - बिना परमिशन चुनाव वाहनों पर पुलिस का शिकंजा


 

भिण्ड - ( हसरत अली ) -  ज़िले में त्रि स्तरीय चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है। रविवार देहात थाना पुलिस ने मुरलीपुरा मोड़ पर कार्यवाही करते हुए बिना परमिशन चुनाव प्रचार कर रहे वाहनों पर कार्यवाही की है जिन्हें पकड़कर कोतवाली भेजा है देहात थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह ने पकड़े वाहनों की परमिशन चस्पा नहीं थी।

संबंधित प्रत्याशियों को भी सूचित किया है। बताया गया है बाढ़ से जवासा से सदस्य पद हेतु वर्षा मनोज पुरोहित बकरी वाले का वाहन क्रमांक एमपी 06 GA 1678 एवं वार्ड क्रमांक 18 में होनी से जनपद सदस्य हेतु राकेश जाटव के टेकशी वाहन पर कार्यवाही की है। श्री प्रभारी ने बताया चुनाव के मद्देनजर सूचनाएं मिल रही थी कि बिना परमिशन वाहनों से चुनाव प्रचार किया जा रहा है। 

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए लगभग आधा दर्जन वाहनों को पड़ा गया है जिन पर इलेक्शन नियमों के उल्लंघन की कार्रवाई की गयी है।



कोई टिप्पणी नहीं