भिण्ड - चुनाव के मद्देनजर नगर कांग्रेस ने किए वार्ड प्रभारी घोषित
भिण्ड - ( हसरत अली ) - नगर कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने नगरी निकाय चुनाव के अंतर्गत भिंड नगर पालिका, नगर ब्लॉक वार्डो में प्रभारी नियुक्त कर घोषित कर दिए हैं सभी प्रभारी वार्ड में सक्रिय होकर कांग्रेस की सफलता के लिए कार्य करेंगे और ऊंचे पायदान पर पहुंचायेगे।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने सूची जारी कर बताया है। वार्ड नंबर 1 गोपाल सविता, वार्ड नंबर 2 कल्लू यादव, वार्ड नंबर 3 आशीष शर्मा, वार्ड नंबर 4 शिवम सिंह राजपूत, वार्ड नंबर 5 मुकेश ओझा, वार्ड नंबर 6 रामशिया राठौर, वार्ड नंबर 7 देवेंद्र सिंह भदोरिया, वार्ड नंबर 8 अंकित पचौरी, वार्ड नंबर 9 सुमित शर्मा, वार्ड नंबर 10 सुनील बघेल, वार्ड नंबर 11 आनंद शाक्य वार्ड नंबर 12 मनोज जैन मामा वार्ड नंबर 13 शिशुपाल सिंह भदोरिया, वार्ड नंबर 14 ईशाक खान, वार्ड नंबर 15 दिवाकर दीक्षित उर्फ जुग्गन, वार्ड नंबर 16 विनोद जाटव ,वार्ड नंबर 17 इरफान खान, वार्ड नंबर 18 इरशाद कुरैशी, वार्ड नंबर 19 कासिम बैग, वार्ड नंबर 20 सुखप्रीत मिश्रा, को प्रभारी बनाया है। प्रभारी अपने अपने प्रभार वाले वार्ड में जाकर संबंधित प्रत्याशी से संपर्क कर कांग्रेस को जिताने का काम शुरू करें।
कोई टिप्पणी नहीं