भिण्ड - चुनौतियों के बीच देश को अग्रिम पंक्ति में खड़ा कर मान बढ़ाया - सांसद
भिंड - ( हसरत अली ) - अब से आठ साल पूर्व जब नरेन्द्र मोदी ने पीएम का दायित्व संभाला,उस समय देश के सामने अनेक चुनौतियां थी! चुनौतियों का मुकाबला करते हुए मोदी ने देश को दुनिया में अग्रिम पंक्ति में खड़ा कर देश का सम्मान बढ़ाया!कोविड जैसी महामारी से जूझते हुए आठ बरस में देश ने जो तरक्की की ये सबके सामने है यह उद्गार सांसद संध्या राय ने प्रेस वार्ता के दौरान गणेश होटल पर पत्रकारों से सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर साझा किये।
उन्होंने कहा मोदी ने सत्ता संभाली थी उस वक्त देश के सामने कई जटिल समस्याएं जैसे कोरोना महामारी अपितु बचाव हेतु देश में स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण कराकर लोगों को वैक्सीन लगवाई! वह वैक्सीन दुनिया की अन्य वैक्सीनों से कहीं अधिक कारगर साबित हुई! इस के अलावा अन्य देशों को भी वैक्सीन उपलब्ध कराई! इस दौरान अहम फैसले भी लिए गए। जैसे आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार किया है उन्होंने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने, भगवान श्री राम मंदिर निर्माण सहित एतिहासिक निर्णय लिए जो असंभव थे!
*कल्याणकारी योजनाओं से मिला आमजन को लाभ!*
पीएम द्वारा उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड, जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास जैसी कई कल्याणकारी योजनाएं लायी गयी!जिनसे आमजन को काफी लाभ, हुआ
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद संध्या राय, के अलावा जिलाध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर, जिला महामंत्री धीर सिंह भदोरिया, जिला महामंत्री, धर्म सिंह जाटव, पूर्व जिलाध्यक्ष केशव सिंह भदौरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री रवि सेन जैन, जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र राजोरिया, अनिल सिंह कुशवाह, जिला मंत्री डॉ.तरुण शर्मा, पिंकी शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी रमाकांत पटसारिया, जिला सह मीडिया प्रभारी अमित यादव, जिला सह कार्यालय मंत्री रोहित शाक्य, सोशल मीडिया प्रभारी मोनू नरवरिया, सह सोशल मीडिया प्रभारी शेखर खटीक, सह आई. टी प्रभारी भानु जयंत मंडल अध्यक्ष प्रदीप भदोरिया, अमित जैन अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे!
कोई टिप्पणी नहीं