Top News

भिण्ड - बड़ी सफलता, हथियारों की बड़ी खेप के साथ आरोपी गिरफ्तार


भिण्ड -   ( हसरत अली )  - तीन चरण पंचायत चुनाव को शांति पूर्ण कराने पुलिस अधीक्षक भिण्ड के नेतृत्व में पुलिस द्वारा की जा रही हैं धमाकेदार कार्यवाही।

पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेंद्र सिंह चौहान ने पत्रकारों से चर्चा में बताया बरासो थाना प्रभारी सी पी एस चौहान को मुखबिर से सूचना मिली एक व्यक्ति अवैध हथियार की खेप खपाने की फिराक में खड़ा है । मुखबिर के  बताए स्थान पर बरासो पुलिस ने दबिश दी तो पाया कि वहां एक व्यक्ति बैग लिए खड़ा है पुलिस को देख कर उसने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उस आरोपी को पकड़ लिया। 

वहीं तलाशी लेने पर उस आरोपी के बैग में 8 पिस्टल 32 में मैगजीन चार कट्टे 12 बोर एक कट्टा 315 बोर एवं चार जिंदा राउंड 32 बोर,एक जिंदा राउंड 12 बोर, एक जिंदा राउंड 315 बोर के मिले है एस पी ने आगे बताया कि इस आरोपी के खिलाफ अन्य थानों में भी आर्म्स एक्ट के मामले भी पंजीवृद्ध है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर बरासो थाने में प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया और आरोपी को न्यायालय मैं पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। 


  

कोई टिप्पणी नहीं